देश-विदेश

OMG: दोस्त ने भेजा 50 लाख का नोटिस,शादी का कार्ड देकर दोस्त को बारात में नहीं ले गया दूल्हा

छत्तीसगढ़ भूमि डेस्क हरिद्वार: कार्ड देकर शादी में बुलाने के बावजूद बारात में न ले जाने पर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त दूल्हा को 50 लाख रुपए का कानूनी नोटिस भेजा है. सुनने में यह बात अजीब सी लगती है मगर यह सच है. मामला उत्तराखंड के हरिद्वार का है. रवि ने अपनी शादी का कार्ड अपने मित्र चंद्रशेखर को दिया.

दोस्त के पहुंचने से पहले बारात लेकर निकल गया दूल्हा

चंद्रशेखर शादी में शामिल होने पहुंचे लेकिन बारात पहले निकल गई. चंद्रशेखर ने दूल्हे रवि से फोन पर बात भी की तो उसने अपनी गलती मानने के बजाय कहा कि बारात लेकर जा चुका हूं, अब वापस चले जाएं. मौके पर खड़े बारातियों ने शादी के कार्ड बांटने वाले दोस्त चंद्रशेखर को जमकर खरी-खोटी सुनाई. यह बात चंद्रशेखर के दिल पर लग गई और उसे मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी.

इसे टच करे और पढ़े सरायपाली: तोषगाँव  ग्राम पंचायत जिन्होंने 1 महीने मे 15 से 18 लाख रुपये बिना काम आहरण किए हैं,,,,पढ़े पूरा मामला

मिडिया के अनुसार इस पर चंद्रशेखर ने अपने वकील अरुण भदौरिया से संपर्क किया और सलाह करके अधिवक्ता के माध्यम से दूल्हे रवि को नोटिस भेजकर 3 दिन के भीतर माफी मांगने और हर्जाने के तौर पर 50 लाख रुपए देने की मांग की है. ऐसा न होने पर कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है.

मिडिया के अनुसार अधिवक्ता अरुण कुमार भदौरिया ने बताया कि 23 जून को हरिद्वार के रहने वाली रवि की शादी बिजनौर की अंजू से होनी तय हुई थी. दूल्हे रवि ने अपने दोस्त चंद्रशेखर को एक लिस्ट बनाकर दी कि उसे शादी का कार्ड बांटना और सबको शादी में चलने के लिए निमंत्रण देना है.

इस पर चंद्रशेखर ने अपने वकील अरुण भदौरिया से संपर्क किया और सलाह करके अधिवक्ता के माध्यम से दूल्हे रवि को नोटिस भेजकर 3 दिन के भीतर माफी मांगने और हर्जाने के तौर पर 50 लाख रुपए देने की मांग की है. ऐसा न होने पर कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है.

अधिवक्ता अरुण कुमार भदौरिया ने बताया कि 23 जून को हरिद्वार के रहने वाली रवि की शादी बिजनौर की अंजू से होनी तय हुई थी. दूल्हे रवि ने अपने दोस्त चंद्रशेखर को एक लिस्ट बनाकर दी कि उसे शादी का कार्ड बांटना और सबको शादी में चलने के लिए निमंत्रण देना है.

 

 

 

Back to top button