बसना: शासकीय प्राथमिक विद्यालय करनापाली में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम किया गया

बसना: प्राथमिक विद्यालय करनापाली में योगा दिवस मनाया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संकुल केंद्र ढूटीकोना के प्राथमिक विद्यालय करनापाली में 21 जून को योगा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती, सरस्वती की छाया चित्र की पूजन के साथ प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम में योग के महत्व को बताते हुए प्रधान पाठक जगजीवन राम पटेल ने करो योग रहो निरोग के नारे लगाए। योग प्रशिक्षित शिक्षक आशाराम पटेल जी के द्वारा योग के विभिन्न आयामों को करवाया गया। शिक्षक वीरेंद्र कुमार कर ने भी अपनी संक्षिप्त उद्बोधन में बताया कि योग दिवस 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रस्ताव रखा जिसे सभी राष्ट्रों ने हामी भरी तथा 21 जून 2015 को पहली बार विश्व योग दिवस के रूप में मनाया गया।
वहीं उपस्थित शिक्षक गिरधारी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि नियमित योगाभ्यास के साथ साथ खान पान पर विशेष ध्यान देने की अपील की। कार्यक्रम में सरपंच खीरसागर पटेल, सुलोचना पटेल (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता),कमला बाई नेताम (सहायिका), हेमचरण सिदार (स्वीपर), सीमा पटेल, कमल पटेल, नीरा बाई नेताम, कार्तिक मति नेताम आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख गिरधारी साहू जी ने दी।