महासमुंद/सरायपाली:जयस्तंभ चौक मे रिन्कु शर्मा को हिन्दू युवा वाहिनी एवं हिन्दू समाज द्वारा ऋद्धांजली दी गई

महासमुंद/सरायपाली। रिंकु शर्मा की निर्मम हत्या से पूरा देश सकते में है। न्याय की माँग करते हुए हिन्दू युवा वाहिनी एवं हिन्दू समाज सराईपाली के तत्वावधान में रामभक्त भाई रिन्कु शर्मा को सराईपाली जयस्तंभ चौक मे ऋद्धांजली दी गई जहा युवाओ मे बहुत आक्रोश देखा गया उपस्थित सभी भाइयों ने एक स्वर में सभी आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग की।
जहाँ हिन्दु युवा वाहीनी के कार्यकर्ता एवं हिन्दू समाज सराईपाली के कार्यकर्ता उपस्थित थे हिंदू युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष उग्रसेन साखरे, विपिन उपवेजा,अमित सिंह आहूजा,टंकेश्वर जयसवाल, सौरभ गोयल,दाशरथी यदु सेवाराम अग्रवाल,आशीष सेन, सोनु पाढी,आयुश साहु,मनीष त्रिपाठी, खिरेन्द्र पटेल, शिवा चौहान,हितेश साहु, महेश साहु, योगेंद्र बंजारा, नरेश भोई,सुनील प्रधान,विनोद नेताम,हेमंत पटेल, चन्द्रहास बंजारा, ललित साहु, गुलशन नायक,मुरली वैष्णव, किशन जयशवाल, लक्की पटेल, शिवम राकेश, सोमु आदि लोग उपस्थित थे।