कांग्रेस पार्टी के कटघोरा विधानसभा के प्रभारी श्रम कल्याण मण्डल छत्तीसगढ़ शासन के सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नवीन सिंह के मार्गदर्शन में डिजिटल सदस्यता अभियान ने पकडा जोर
बिलासपुर :- कांग्रेस के डिजिटल एवम् मेनुअल सदस्यता अभियान ने अब कोरबा जिले मे जोर पकड लिया है प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा डिजिटल एवम् मेनुअल सदस्यता अभियान के लिए विधनसभा स्तर पर नियुक्त प्रभारीयो नवीन सिंह पाली कोरबा (प्रभारी विधानसभा-कटघोरा),हरीश परसाई कोरबा(प्रभारी विधनसभा-रामपुर),नरेश देवान्गन छुरी (प्रभारी विधानसभा-पाली तानाखार) सुरेन्द्र जायसवाल (अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ग्रमीण कोरबा),राजकिशोर प्रसाद (महापौर कोरबा) की उपस्तिथि में जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर कोरबा मे सदस्यता अभियान को गती प्रदान करने महत्वपूर्ण बैठक रखी गई.
बैठक में सभी ने अधिक से अधिक संख्या में सदस्यता कराए जाने की बात कही कटघोरा विधानसभा के प्रभारी नवीन सिंह ने कहा काँग्रेस संगठन की मजबूती एवम् वृहत विस्तार हेतू यह एक भव्य आयोजन अभियान है जिसमे ऑनलाइन सदस्यता मैं जब उनके नाम को दर्ज किया जाता हैं तो उनका मोबाईल नंबर इपीक नम्बर भी दर्ज होता हैं उसके बाद ओ टी पी के साथ सेल्फी लेकर सदस्यता कन्फ़र्म होती है
प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा गरीब किसान मजदूर सहित आमजनो के आर्थिक उत्थान हेतू विभिन्न जनकल्याणकारी कई महत्वपूर्ण योजनाओ को जो चलाया जा रहा है इन सभी बातो को कांग्रेसजनो को जन जन तक पहुँचाकर सदस्य बनाने की बात कही ।आज की इस बैठक में दूरदराज से आए काफी कार्यकर्ताओ ने डिजिटल सदस्यता ग्रहण की
बैठक में प्रमुख रूप से सभी विधानसभा के ब्लाक अध्यक्षगण,जिला पदाधिकारी,कार्यकारिणी सद्स्य,ब्लाक काँग्रेस प्रभारीगण,बूथ कमेटी जोन के अध्यक्षगण के साथ साथ काफी संख्या मे कांग्रेसजन एकत्रित होकर अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनाने की बात कही ।