कोरोना वारियर के रूप में सुनीता सिंह का सम्मान हुआ
बिलासपुर: जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा क्षेत्र में कोविड-19 की रोकथाम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सुनीता सिंह का एक समारोह में अभिनंदन करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ज्ञातव्य हो कि स्थानीय नगर निगम कार्यालय के पीछे स्थित जल संसाधन विभाग के सभागार में जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 17 फरवरी को दोपहर उक्त समारोह आयोजित किया गया था। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर के महापौर रामशरण यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम एमआईसी मेंबर एवं महिला बाल विकास विभाग समिति सभापतिश्रीमती संध्या तिवारी ,किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य श्रीमती रीता बरसैया, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती पार्वती वर्मा ,सखी सेंटर की काउंसलर श्रीमती रीना यादव सहित वरिष्ठ महिला अधिवक्ता श्रीमती दिव्या जायसवाल उपस्थित थीं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए महापौर राम शरण यादव जी ने कोरोनावायरस के रूप में इनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि आप जैसे ही समर्पित और कर्मठ कार्यकर्ताओं के कारण आज हम करोना को काबू करने में कामयाब हुए हैं। और मैं यह चाहता हूं कि भविष्य में भी आप लोग जब तक कोरोनावायरस समाप्त नहीं हो जाता , ऐसे ही समर्पित होकर कार्य करते रहें ।
इस समर्पण भाव के लिए मैं आप सभी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए अभिनंदन करता हूं। कार्यक्रम में शहर के अन्य दस सेक्टरों के भी एक-एक कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर समस्त कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती राजेश्वरी पाटले ने उपस्थित सभी अतिथि गणों एवं विभाग के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। समारोह में श्रीमती नजमा खान सुपरवाइजर, श्रीमती रानू जाजोदिया सुपरवाइजर ,श्रीमती गढेवाल सुपरवाइजर ,श्रीमती संगीता यादव सुपरवाइजर, श्रीमती राजश्री हुमने, सुपरवाइजर चित्रलेखा शर्मा, सुपरवाइजर श्रीमती गीता सुपरवाइजर, श्रीमती मनप्रीत कौर सुपरवाइजर ,एवं श्रीमती सीमा सुपरवाइजर सहित शहर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।