तेरे को देखता हूं बोलकर मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर किया मारपीट: मामला दर्ज

महासमुंद/खल्लारी: दीपक सोनवानी ने महासमुंद जिले के खल्लारी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की वे ग्राम पचेडा में रहता है रोजी मजदूरी काम करता है । दिनांक 17/09/2022 को कमरौद के हीरालाल खुंटे के खेत में निदायी काम करने बाद कमरौद में चल रहे विश्वकर्मा पूजा का कार्यक्रम देखने के लिए अपने मजदूर साथी कैलाशपुरी गोस्वामी, सुरज कुमार सोरी, नंदलाल के साथ गांव के हाई स्कुल पास चौरा में बैठकर बातचीत कर रहे थे ।
इसी बीच 8/00 बजे रात्रि में पचेडा का हिरऊ माण्डले एवं अन्य 02 व्यक्ति मोटर सायकल में आये जिनका मैं नाम नहीं जानता। मुझे हिरउ माण्डले धमकाते हुए बोले कि तुम हमारा काम नहीं करता कमरौद में आकर काम करता है। तेरे को देखता हूं बोलकर मां बहन की अश्लील गाली देते हिरऊ एवं उसके 02 अन्य साथी मुझे हाथ मुक्का डंडे से मारपीट किये जिससे दीपक सोनवानी के पीठ, दोनो पैर जांघ, घुटना में चोट आया है एवं मेरे साथी कैलाशपुरी गोस्वामी , सुरज सोरी, नंदलाल कमार बीच बचाव किये तो उसे भी मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का डंडा से मारपीट कर चोट पहुंचाया है । घटना को हिरालाल खुंटे , देवेन्द्र साहू देखे सुने है।