आज के मजेदार जोक्स: हस हस के हो जाओगे लोटपोट
जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला…
1. लड़का – तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
लड़की – लोग समय के साथ बदल जाते हैं, पर तुम नहीं बदले।
लड़का – वो कैसे?
लड़की – जब मैं तुमसे मिली थी तब भी तुम बेरोजगार थे और
आज भी बेरोजगार हो।
2. शादी में दुल्हन का एक्स बॉयफ्रेंड भी आया था।
दुल्हन का पिता – आप कौन हैं?
एक्स बॉयफ्रेंड – जी मैं सेमीफाइनल में बाहर हो गया था।
अब फाइनल देखने आया हूं।
3. रोहन – क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो?
मोहन – कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था
आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं। तभी से
तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं।
4. एक औरत अकेले कब्रिस्तान में एक कब्र पर बैठी थी
एक आदमी ने पूछा – डर नहीं लगता यहां?
औरत – क्यों, इसमें डरने की क्या बात है।
अंदर गर्मी लग रही थी तो बाहर आ गई…
इसके बाद से आदमी कोमा में है।
5. पत्नी – अब तो दाढ़ी बना लो।
पति – क्यों? कोई प्रॉब्लम?
पत्नी – बाजू वाली पूछ रही थी कि तुम्हारे घर जो बाबा
आए हैं वह कोरोना का धागा देते हैं क्या?