मनोरंजन

Funny Jokes: धमाकेदार जोक्स जब महिला कर्मचारी ने बैंक मैनेजर से मांगी छुट्टी, वजह जानकर नहीं रुकेगी हंसी,

Funny Jokes: जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

1.पप्पू लाइब्रेरी जाकर पूछता है कि आत्महत्या करने के तरीकों की किताब है क्या…?
लाइब्रेरियन ने उसे घूर कर देखा
और पूछा – वापस करने कौन आएगा भाई…!

2.एक मच्छर परेशान होकर बैठा था, तभी दूसरे मच्छर ने पूछा…क्या हुआ? 
पहला मच्छर- कुछ नहीं यार सोच रहा हूं कि चूहेदानी में चूहा… साबुन दानी में साबुन… 
ये गजब ही है कि मच्छरदानी में इंसान सो रहा है।

3.महिला कैशियर- मुझे कुछ दिन की छुटटी चाहिए, 
क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी सुन्दरता कुछ कम हो गई है।
बैंक मैनेजर- क्या मतलब ? 
महिला कैशियर- पुरूषों ने पैसे गिनकर लेने शुरू कर दिया है।

4.पिंकी- कौन ज्यादा संतुष्ट है, जिसके पास दस बच्चे हैं, या फिर जिसके पास दस लाख रुपये हैं? 
चिंटू- जिसके पास दस बच्चे हैं
पिंकी– वह कैसे? 
चिंटू- जिसके दस बच्चे हैं, वह और अधिक नहीं चाहता, जबकि जिसके पास दस लाख रुपये हैं, वह और ज्यादा चाहता है।

5.पप्पू – बचपन में, मैं चौथी कक्षा में पढ़ता था तो
एक बार स्कूल ट्रिप के दौरान मैं कुतुब मीनार से गिर गया था।
गप्पू- ओ तेरी… अच्छा फिर क्या हुआ? तू मर गया था या
बच गया था?
पप्पू – अबे गधे, मुझे क्या पता, बचपन की सारी बातें कहां
याद रहती हैं।

6.लूज मोशन की तकलीफ से परेशान ट्रैफिक हवलदार से डॉक्टर बोला…
मेडिसिन लेते वक्त ट्रैफिक हवलदार ने डॉक्टर से पूछा, कोई चीज का परहेज?
डॉक्टर बोला- सीटी जोर से मत बजाना बस।

 

Back to top button