खेल

भारतीय टीम को मिला नया कोच, टी-20 वर्ल्ड कप के बाद संभाल सकते हैं जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ भूमि डेस्क: राहुल द्रविड़ आगामी ICC T20 विश्व कप 2021 की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में रवि शास्त्री की जगह लेंगे। इस बीच, पारस म्हाम्ब्रे बॉलिंग कोच होंगे। भारत के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में पदभार ग्रहण करने के लिए तैयार हो गए हैं। अभी इसे लेकर बीसीसीआई ने किसी तरह का कोई ऐलान नहीं किया है।

48 वर्षीय द्रविड़, भारत के लिए अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक, पिछले छह वर्षों से भारत ए और अंडर -19 सेट-अप के प्रभारी हैं और ऋषभ पंत, अवेश जैसे कई खिलाड़ी हैं। खान, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी और शुभमन गिल उनके द्वारा तैयार किए गए सिस्टम से आए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने इंडिया ए और अंडर 19 टीम को कोचिंग दी है। उनकी देख रेख में भारतीय इंडिया ए टीम ने विदेशी धरती पर कामयाबी हासिल की और अंडर 19 टीम ने विश्व कप का खिताब जीता।

गेंदबाजी कोच के तौर पर द्रविड़ के साथ कई सालों से काम कर रहे पारस म्हाम्ब्रे को नियुक्त किया गया है। वह भरत अरुण की जगह टीम का हिस्सा बनेंगे। फील्डिंग कोच आर. श्रीधर के रिप्लेसमेंट पर कोई फैसला नहीं किया गया है। बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप के बाद शास्त्री के साथ गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

द्रविड़ अभी नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के अध्यक्ष हैं। शुक्रवार रात IPL फाइनल के दौरान BCCI अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के हेड कोच बनेंगे। वह जल्द ही NCA चीफ पद से इस्तीफा दे देंगे।’ सूत्रों के मुताबिक, द्रविड़ को इस पद के लिए 10 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें बोनस भी मिलेगा। मौजूदा कोच रवि शास्त्री की सैलरी 5.5 करोड़ रुपये है। द्रविड़ टी-20 विश्व कप के बाद पद संभाल लेंगे।

Back to top button