महिला जज की उसकी नौकरानी,पति के साथ मिलकर कार को किया थास चोरी
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक महिला जज की कार चोरी होने का मामला सामने आया है। बता दें कि इस मामले में चोरी करने वाला कोई और नहीं अपितु जज के घर पर काम करने वाली नौकरानी ही है। उसने अपने पति के साथ मिलकर यह चोरी की थी। जब पुलिस ने पूछताछ की तो नौकरानी ने बताया कि जज हमेशा उसे डांटती रहती थी और प्रताड़ित किया करती थी। इस वजह से उसने जज को परेशान करने के लिए चोरी करने की योजना बनाई थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पति पत्नी ने कुबूल किया कि उन्होंने कई इलाकों से बाइक की भी चोरी की है।
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही कोर्ट परिसर से एक कार की चोरी हुई थी जिसे पुलिस ने सकरी क्षेत्र के गोकुलधाम के पास जब्त कर लिया था। जब कार मिली तो पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी करने वाले की तलाश कर रही थी। फुटेज में एक युवक कार छोड़कर जाता दिखाई दे रहा था। इसके बाद थोड़ी दूर जाकर युवक एक युवती के साथ एक्टिवा में नजर आ रहा है। इस बीच पुलिस को युवक-युवती के एक्टिवा का नंबर पता चला। इसके माध्यम से ही पुलिस आसानी से आरोपियों तक पहुंच गई।
नौकरानी ने छोड़ दिया था काम
मीडया रिपोर्ट अनुसार एसपी दीपक झा ने जानकारी दी कि उसलापुर निवासी कमल साहू व पूजा साहू दोनों ने साथ मिलकर जज की कार चोरी की थी। अभी दोनों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में यह पता चला है कि दोनों पति पत्नी हैं। पूजा यादव जज के घर एक नौकरानी थी। तब जज उसे आए दिन डांटा करती थी व प्रताड़ित करती थी। इसकी वजह से उसने काम छोड दिया। यही कारण है कि उन्हें परेशान करने के उद्देश्य से उसने अपने वाहन चालक पति के साथ मिलकर कार की चोरी थी।
जानिए क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, जिला न्यायालय में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्वेता श्रीवास्तव मंगलवार को अपनी कार से कोर्ट गई हुई थी। वहां पर उन्होंने पार्किंग में अपनी कार खड़ी कर दी। इसके पश्चात वे न्यायालय चली गईं। फिर जब वे दोपहर को घर जाने के निकलीं तो उनकी कार पार्किंग से गायब थी। उन्होंने आसपास पता लगवाया। लेकिन कार का कुछ पता नहीं चला। इससे परेशान होकर उन्होंने इस मामले की शिकायत सिविल लाइन पुलिस से की थी।
कार का नंबर निकला फर्जी
पुलिस को गुरुवार को यह सूचना मिली कि गोकुलनगर में एक कार लावारिस खड़ी हुई है। इस पर पुलिस ने कार जब्त कर लिया और नंबर के आधार पर मालिक की तलाश की। इसमें कार का नंबर ही फर्जी निकला। चेचिस नंबर से यह पता चला कि कार मजिस्ट्रेट श्वेता श्रीवास्तव की है। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पतासाजी करनी शुरू की। तब जाकर यह पता चला कि एक युवक कार को गोकुल नगर तक लेकर आया। उसके पीछे एक्टिवा सवार एक युवती भी आई। युवक ने कार छोड़ दिया और स्वयं युवती के साथ एक्टिवा में चला गया। फिर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।
बदल दिया था कार का नंबर, चुराते थे बाइक
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कार चोरी करने के बाद नंबर बदल दिया था। ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके। इससे पहले भी उन दोनों ने मिलकर बाइक की चोरी की थी। पुलिस ने दोनों से पूछताछ के आधार पर अब तक पांच बाइक जब्त की है, जिसे दोनों पति पत्नी ने मिलकर चुराया था। दोनों ने पुलिस को बताया कि कवर्धा, मुंगेली व पथरिया समेत आसपास के इलाकों से उन्होंने आधा दर्जन से अधिक बाइक चोरी की हैं। उनसे पूछताछ के पश्चात अब पुलिस चोरी की अन्य बाइक को भी बरामद करने की कोशिश कर रही है।