बसना
बसना: शोक कार्यक्रम में सपोस ग्राम पहुंचे डॉ.एन.के अग्रवाल

बसना। विगत दिनों सपोस निवासी हेमसागर विशाल का आकस्मिक निधन हो गया था डॉ.एन.के अग्रवाल ने आज गंगभोज कार्यक्रम में निवास पर पहुंचकर उनके पिता के चित्र के समक्ष पुष्पांजली अर्पित करते हुये शोक संवेदना व्यक्त की गई।
इस दौरान कोलता समाज के हरिचरण प्रधान, मथामणि प्रधान,धर्मेंद्र प्रधान,वैष्णव विशाल,अजय विशाल,नविन साव उपस्थित थे।