महासमुंद

सिरपुर क्षेत्र के विभिन्न रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों अतिथि रहे : किसान नेता अशवंत तुषार साहू

महासमुन्द : शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन मां के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा- अर्चना की जाती है।
महासमुन्दविधानसभामिशन2023 क्षेत्र का दौरा कर आज ग्राम तेन्दवाही,कुकरडीह,खैरझीटी,पिढी,मालीडीह,पिरदा,मोहकम,फुसेरा,रायकेरा,सुकुलबाय,केरियाडीह,पासिद,बोरिद,अमलोर, के विभिन्न स्थानों पंडालों में विराजमान मां दुर्गा के आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्र के सुख समृद्धि का कामना
इसी दौरानमालीडीह में महा आरती में शामिल होकर नौ कन्या भोज खिलाकर भंडारे में प्रसाद वितरण करने में सहयोग प्रदान किया ,

केरियाडीह में छोटे बच्चों के द्वारा रिकाडिंग डांस कार्यक्रम,
सुकुलबाय, अमलोर में रामलीला कार्यक्रम ,सिरपुर क्षेत्र के ग्राम बोरिंद छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी कार्यक्रम मे अतिथि के रुप में किसान नेता अशवंत तुषार साहू सम्मिलित हुए l मंच पर मां सरस्वती के चित्र पर चरण वंदना माल्यार्पण कर चंदन गुलाल व श्रीफल तोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l किसान नेता अशवंत तुषार साहू कहा भव्य स्वागत के लिए मैं तहे दिल से धन्यवाद देता हूं

सभी कार्यक्रम के आयोजन करने वाले आयोजन समिति के सभी साथियों को मै कोटिश बधाई देता हूँ l
आप सभी ग्राम वासियों को नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं आप सभी के उज्जवल भविष्य उत्तम स्वास्थ्य का कामना करता हूं | सभी के परिवार में सुख समृद्धि बना रहे आप सबका परिवार हंसता खेलता रहे हैं कार्यक्रम में विशेष रूप से छबी निषाद ,राकेश देवदास देवेंद्र साहू बृज मोहन पटेल तामराज साहू ,नरेश साहु घनश्याम साहू,सुशील ध्रुव ,जगदीश निषाद, जगदीश सिंह ठाकुर ,दावलत साहू, गुमान यादव, मयंक निषाद, रमेश पटेल, राजेंद्र ध्रुव, नागेश साहू पुष्पआनंद साहू अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे.

Back to top button
error: Content is protected !!